Stomach pain के बेहतरीन घरेलू उपाय
पेट दर्द होना एक कॉमन बातें हे सामान्यतः पेट दर्द 1 से 2 घंटे या पूरे दिन भी रह सकता है पेट में दर्द होने की वजह से व्यक्ति ना तो सुकून से रह पाता है और ना ही बैठ पता है
Stomach pain होने का reason
- हमारे खान पान के गलत तरीकों और ठीक तरह से नहीं खाने की वजह से जब पेट में गैस होता है तो उसकी वजह से पेट दर्द होता है
- एसिडिटी होने की वजह से पेट दर्द होता है
- कब्ज होने की वजह से पेट में दर्द होता है
- स्टमक अल्सर
- मल त्याग नहीं होने की वजह से
- अपेंडिसाइटिस होने की वजह से पेट में दर्द होता है
- फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से
- पथरी होने की वजह से पेट में दर्द होता है
स्टमक पेन होने के लक्षण
पेट में दर्द होना 1 लक्षण है जो शरीर में कई बीमारियां होने की वजह से होता है पेट दर्द बताता है कि हमारे शरीर में कोई बीमारी है जिसकी वजह से पेट में दर्द होता है इसके लिए आप डॉक्टर के पास जाकर तपास करके इस बीमारी का इलाज करा सकती हो आमतौर पर पेट में दर्द एसिडिटी स्टमक कब्ज होने की वजह से होता है कई बार पेट में पथरी अपेंडिसाइटिस जैसे डिसीज होने की वजह से भी पेट में दर्द होता है
Stomach pain के बेहतरीन घरेलू उपचार
नींबू
लिंबू एसिडिटी और गैस की प्रॉब्लम में बहुत ही कारगर है जब एसिडिटी वजह से पेट में दर्द हो तब नींबू का उपयोग करें
एक गलास में पानी लेकर उसमें एक या दो लिंबू काटकर उस का रस निकाल दे फिर उसमें एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर पी जाए इससे आपके एसिडिटी की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी और आपका पेट दर्द में आराम मिलेगा
बटर्मिल्क
जब पेट में दर्द हो तब ए क्लास बटर्मिल्क पी जाए इससे आपके एसिडिटी की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी और आपका पेट दर्द कम हो जाएगा बटर्मिल्क एसिडिटी और गैस जैसे प्रॉब्लम कम करने में मदद करेगा
अदरक
अदरक पेट के दर्द को कम करने के लिए बेहतरीन कारगर घरेलू उपाय हे अदरक में एंटीअल्सर कौन है जो पेट में पड़े हुए अल्सर को मिटाने में बहुत ही उपयोगी जिसकी वजह से पेट दर्द कम हो सकता है
अदरक के एक छोटे से टुकड़े को पीसकर उसका पेस्ट बना लें उसे एक गिलास गर्म पानी के साथ आधा चम्मच सेंधा नमक और एक चम्मच शहद मिलाकर पी जाए इससे आपकी पेट दर्द की समस्या मैं रात मिलेगी
गरम पानी
एक गिलास गर्म पानी मैं एक चम्मच नमक मिलाकर गोल तैयार कर ले फिर उसे सवेरे और सांझ के समय पिए इससे आपकी पेट दर्द की समस्या खत्म हो जाएगी
अजवाइन
अजवाइन के बीज में कई तरह के गुण होते हैं अजवाइन का पेट के कई समस्याओं में उपयोग किया जाता है अगर आपको कब्ज की शिकायत है तो आप अजवाइन के चूर्ण को एक गिलास पानी में डालकर पिए ऐसा करने से आपके कब्ज की प्रॉब्लम थोड़े दिन में खत्म हो जाएगी
पेट में दर्द हो तो आप थोड़े से अजवाइन के बीच के साथ सेंधा नमक मिलाकर चबा चबा कर खाए ऐसा करने से आपकी पेट के दर्द की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी
धनिया
धनिया पेट में हुई एसिडिटी को कम करने में कारगर है आप थोड़े से धनिया का रस निकालकर उसे एक गिलास गर्म पानी में डालकर उसका उपयोग करें इससे आपकी एसिडिटी की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी और पेट दर्द भी नहीं होगा
अगर आपको पेट में अल्सर की प्रॉब्लम है तो उसमें धनिया का रस पेट के अल्सर कम करने में मदद करेगी
Post a Comment