फूड पोइजन दूर करने के आसान घरेलू नुस्खे
अपने कभी ना कभी बाहर होटल यह कोई प्रसंग मैं खाना खाया ही हूं कई बार घर का बोरिंग खाने की वजह से आपने बाहर खाया होगा बार मिलने वाला फूड की वजह से फूड प्वाइजनिंग होने का खतरा होता है
फूड पोइजनहोने के कारण
फूड पोइजन होने की वजह बसी सड़ा हुआ गुड खाने से और दुकान में मिलने वाली फोर्ड इकों की वजह से हो होता है कई बार घर में मौजूद बैक्टीरिया फंगस की वजह से भी फुट पूजन हो जाता है इसलिए हमेशा फूड पानी से साफ करके ही खाना चाहिए
आपको पता भी नहीं होगा की दुकान में मिलने वाला फूड कितने दिनों से दुकान में पढ़ा होगा उसके वजह से सड़ा और बासी हो गया होगा जो आप खाते हैं और फूड प्वाइजन का शिकार बनते हैं
फूड प्वाइजन फूड मैं मौजूद ईकोलाई और स्ट्रैप्टॉकोक्कस नाम के बैक्टीरिया करते हैं
फूड पोइजन लक्षण
पेट में दर्द होना
दस्त लगना
सिर में दर्द होना
उल्टी
बुखार आना
फूड प्वाइजन दूर करने के बेस्ट आसान घरेलू नुस्खे
पानी
जब भी फूड प्वाइजन हो तब ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पानी की वजह से फूड पॉइजन करने वाले व्यक्ति लिया पानी के साथ शरीर में बाहर निकल जाते हैं और उल्टी होने की वजह से बा निकल जाते हैं
लिंबू
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो पेट में एसिड की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं इसलिए फूड प्वाइजन हो तब नींबू का रस बनाकर पीले इससे शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ने की वजह से और फूड प्वाइजन करने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे
लहसुन
लहसुन पेट की समस्या ओ के लिए बहुत ही असर कारक होता है लहसुन एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल जैसे गुण होते हैं
लहसुन के 3 से 4 दाने लेकर उस को पीसकर उसका रस निकाल ले उस रस को गलास पानी में डालकर पीले इससे फूड प्वाइजन करने वाले बैक्टीरिया के मर जाएंगे
तुलसी
तुलसी में एंटी बैक्टीरिया एंटीफंगल जैसे तत्व पाई जाती है जो उत्पादन की समस्या में बहुत ही उपयोग होती है फूड प्वाइजन हो तब तुलसी के 4 से 5 पत्ते चबाने से फूड प्वाइजन करने वाले बैक्टीरिया मर जाएंगे
जीरा
थोड़ा सा जीरा ले उसे तवा में थोड़ा सा गर्म कर ले और उसे खाए जीरा शरीर में एसिड पैदा करने में मदद करता है जिसकी वजह से शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ने से फूड प्वाइजन करने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं
दही
दही में मौजूद लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया पेट में एसिड की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं जब भी फूड प्वाइजन हो तब दही खा ले
सेब का सिरका
सेब के सिरके में पाचन क्षमता बढ़ाने के तत्व होते हैं जो फूड पोइजन करने वाले बैक्टीरिया को मरने में मदद करते
फुल भजन हो तो एक चमक सेब के सिरके को एक गिलास पानी में डालकर पीले
Post a Comment