Open pores को ठीक करने के घरेलू उपाय
त्वचा में छोटे-छोटे रोम सिद्ध होते हैं हमारी उम्र बढ़ने के साथ और ऑयली त्वचा की वजह से यह सिद्ध बड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है इसे open pores भी कहा जाता हे
ओपन पोर होने के कारण
- हमारी बढ़ती उम्र की वजह से ओपन पोर् हो सकते हैं
- Oily skin की वजह से भी ओपन पुर की समस्या बढ़ जाती है ऑयली स्किन की वजह से इन सिद्ध मैं धूल जमा होने की वजह से open pores होने की समस्या बढ़ जाती है
- पिंपल होने की वजह से open pores हो सकते हैं
- ज्यादा गर्मी की वजह से भी ओपन पोर् होते हैं
Open pores को ठीक करने के घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी ओपन पोर को ठीक करने के लिए एक बेहतरीन उपाय है मुल्तानी मिट्टी में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो ओपन पोर् को ठीक करता है
मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और उसे 10 से 15 मिनट तक रखें जब सुख जाए तब उसे ठंडे पानी से धो लें यह उपाय हफ्ते में दो बार ही उपयोग करें कुछ ही महीनों में आपके ओपन पोर् ठीक हो जाएंगे
टमाटर
टमाटर एक बहुत अच्छे क्लींजर की तरह काम करता है और टमाटर सबके घर में आसानी से मिल जाएगा टमाटर में विटामिन सी खनिज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और टमाटर में सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है skin के पोर् को श्रिंक करने में हेल्प करता है
एक कटोरी में टमाटर का रस निकालो और उसमें छोटे-छोटे कॉटन के गोले बनाकर रखें और उसको अपने चेहरे पर लगाए कुछ हफ्तों में आपके सारे पोर् ठीक हो जाएंगे
लिली चाय
पीली चाय को पानी के साथ एक कटोरी में 5 से 10 मिनट भिगोके रखें अब उस पानी में कॉटन के छोटे-छोटे बाल बनाकर रखें जब बोल पूरी तरह से बिक जाए तब उसे अपने चेहरे पर लगाकर मालिश करें ऐसे करने से आपके पोर् ठीक हो जाएंगे
एलोवेरा
एलोवेरा भी ओपन पुर को ठीक करने में मदद करता है एलोवेरा का रस निकालकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं और उसे 15 मिनट रखकर सूखने दे ऐसा करने से आपके ओपन पोर् कुछ महीनों में ठीक हो जाएंगे
Post a Comment