Hair fall treatment at home in hindi

    hair fall रोकने की बेस्ट पंच करेलू उपचार

hair fall की समस्या बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से और भी बढ़ने लगी हमारे सिर में लाखों की संख्या में बाल होते हैं आपको पता भी नहीं होगा और 1 दिन में 50 से 100  गिर जाते हैं यह सामान्य है जब उससे भी ज्यादा बाल गिरने लगे तो आप को  hair fall हुआ है

      hair fall होने की वजह बढ़ती उम्र ,environment       pollution,  pregnancy,thyroid,mental stress,hormone  imbalance  की वजह से कम उम्र में हेयर फॉल होने लगता है जिसकी वजह से आप गंजापन आ जाता है   hair fall की समस्या स्त्री और पुरुष बनने में होती है शरीर में प्रोटीन की कमी होने की वजह से hair fall  होता है

आजकल बढ़ते पोलूशन की वजह से और केमिकल भरे प्रोडक्ट की वजह से हमारे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं हमारे बालों को से पूछना मिलने की वजह से hair fall  और बालों से जुड़ी समस्याएं आने लगती है

  hair fall रोकने की बेस्ट पंच करेलू उपचार

मेथी के दाने
मेथी के दाने में फोलिक एसिड के साथ-साथ विटामिन ई एंड सी पी पाया जाता है यह बालों को मजबूती देने में  hair fall रोकने में मदद करता है
थोड़े मेथी के दाने को लेकर उसे रात भर पानी में भिगोकर रखें सुबह में भीगे हुए मेथी के दानों का पेस्ट बनाकर अपने सिर पर लगाएं आधे घंटे बाद तो ले 1 महीने में इस हफ्ते में दो बार करें

लिली चाय
निधि चाय में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को पोषण देने में मदद करते हैं
लिली चाय को पानी में डालकर उबालें और जब ठंडा हो जाए तो 
उस पानी से अपने बाल धो ले कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके बालों को पोषण मिलेगा और आपका   hair fall की समस्या खत्म हो जाएगी

करी पत्ते
करी पत्ते में एंटी ऑक्सीडेंट के साथ-साथ प्रोटीन और कैंटीन भी पाया जाता है या बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है
कुछ कही पत्ते लेकर उसे सरसों के तेल में डालकर थोड़ी देर गर्म करें उसके बाद उसे ठंडा होने दें जब ठंडा हो जाए तब उस तेल से आपके बालों में कुछ घंटों तक मसाज करें

प्याज का रस
प्याज में काफी मात्रा में सल्फर  और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो काफी मात्रा में   hair fall रोकने में मदद करता है
उसके लिए एक प्याज को छीलकर बड़े बड़े टुकड़ों में काट लें और उस का रस निकालकर उसमें एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाकर उसे अपने बालों में लगाकर मालिश करें और आधे घंटे के बाद शैंपू से धो लें हफ्ते में ऐसा 2 बार करें

एलोवेरा

एलोवेरा में कई सारे विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों लगे हुए इंफेक्शन और  hair fall रोकने में मदद करता है
एलोवेरा का एक छोटा सा टुकड़ा ले ओम से सीलकर उस का रस निकालें और उसे अपने बालों में मालिश करें और आधे घंटे के बाद सिर धो लें ऐसा कुछ दिनों तक करते रोने से आपकी hair fall की समस्या खत्म हो जाएगी

Post a Comment