फंगल इन्फेक्शन को रोकने के घरेलू उपाय
फंगल इन्फेक्शन एक संक्रमण है जो फंगस की वजह से होता है फंगल इन्फेक्शन एक दूसरे को टच करने से या उसकी वस्तु का उपयोग करने से फैलता है फंगल इन्फेक्शन ज्यादातर बालों के अंदर ,गुप्तांग, गर्दन के पीछे, बगल मैं हाथों होता है फंगल इन्फेक्शन पर ध्यान ना दे तू उसका संक्रमण बढ़ने की वजह से स्क्रीन का इंजेक्शन भी हो सकता है
फंगल इंफेक्शन हो तब आप अपना रुमाल शर्ट जैसी पहने की किसी को ना दे जब कोई आपकी चीजें उपयोग करेंगा तो उसे भी फंगल इन्फेक्शन हो सकता है फंगल इंफेक्शन हो तब खट्टे मसालेदार चीजों का सेवन ना करें यह फंगल इंफेक्शन को संक्रमित करने में मदद करती है
फंगल इन्फेक्शन के लक्षण
स्किन पन रिंग जैसे चकामा होना
खुजली होना
लाल रंग के पेच
फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपचार
लहसुन
लहसुन एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हे जिसका अक्सर फंगल इंफेक्शन के संक्रमण को रोकने के लिए किया जा सकता है
लहसुन का पेस्ट बनाकर फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाए जब तक रहे तब तक ऐसा करते रहे लहसुन के एंटीफंगल के कारण फंगल इंफेक्शन करने वाले फंगस मर जाएंगे
साबुन का पानी
फंगल इंफेक्शन को शरीर में फैलने से रोकने के लिए स्किन को साफ रखें इसलिए आप दिन में दो बार गर्म पानी और साबुन का उपयोग नहाने में करें फंगल इंफेक्शन हो तब त्वचा को साफ रखना बहुत ही जरूरी है अपनी त्वचा हमेशा सुखी रखे
अजवाइन का तेल
अजवाइन में एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो फंगल इन्फेक्शन को रोकने में मदद करते हैं अजवाइन का तेल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा अजवाइन के तेल को फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर दो से तीन बार लगाए
हल्दी
हल्दी में एंटीसेप्टिक anti-inflammatory गुण होते हैं हल्दी इन पर हुए इंफेक्शन में बहुत ज्यादा कारगर है हल्दी का पेस्ट तैयार करके फंगल इंफेक्शन वाली जगह पर लगाए ऐसा करने से हल्दी फंगल इंफेक्शन को कम करने में मदद करें
नीम के पान
नीम का झाड़ आपके घर आंगन में होगा नीम के पत्ते में एंटीसेप्टिक एंटी बैक्टीरिया एंटीफंगल जैसे गुण होते हैं स्किन के लिए बहुत ही फायदे कारक है
फंगल इंफेक्शन हो तब नीम के पत्ते का पेस्ट बनाकर फंगल इन्फेक्शन वाली जगह पर लगाए कुछ दिनों में त्वचा से फंगल इन्फेक्शन गायब हो जाएगा
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी है यह त्वचा के रोगों में बहुत ही कारगर है फंगल इन्फेक्शन में होने वाली जबरदस्त खुजली एलोवेरा राहत देने में काम करता है
एलोवेरा जेल फंगल इन्फेक्शन वाली त्वचा पर लगाएं जो होने वाली खुजली में राहत देने में मदद करेगा
Post a Comment