ब्लड इन्फेक्शन क्या है
ब्लड इंफेक्शन संक्रमण से होने वाला बेहद हानिकारक स्थिति है ब्लड इंफेक्शन को sepsis भी कहा जाता है ब्लड इंफेक्शन शरीर में टॉक्सिक की मात्रा बढ़ने की वजह से होता है जिसके शरीर की इम्यूनिटी पावर कम हो उसमें ब्लड इंफेक्शन होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ब्लड इंफेक्शन विरुद्ध लोगों में ज्यादा होता हैहमारे शरीर में वाइट ब्लड सेल होते हैं जो हमारे शरीर को रोगप्रतिकारक शक्ति देते हैं जब वाइट ब्लड सेल कम होने लगते हैं तो हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति कम हो जाती है जो ब्लड इंफेक्शन होने का कारण है
ज्यादातर ब्लड इनफेक्शन बैक्टीरिया और वायरस की वजह से होता हैं जिससे हमारा ब्लड दूषित होने लगता है जब भी समस्या बढ़ जाती है तब हम मृत्यु भी हो सकती है
ब्लड इंफेक्शन के लक्षण
श्वास लेने में तकलीफ
ब्लड प्रेशर पटना
प्लेटलेट कम होना
शरीर का तापमान ऊंचा होना
त्वचा के रोग होना
शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होना
शरीर में आसक्ति आना
ब्लड इंफेक्शन रोकने के बेहतरीन घरेलू उपाय
हल्दी
हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट होत और उसके साथ साथ यह ब्लड को शुद्ध करने में भी मदद करता है हल्दी सर्दी खांसी और त्वचा के कई रोगों में उपयोग किया जा सकता है ब्लड इंफेक्शन को कम करने में भी मदद करता हैहल्दी को दूध में डालकर दिन में दो बार पिए या गर्म पानी में डालकर पिए जो आपके ब्लड को स्वच्छ करेगा
बीट
बीट एक लाल रंग का मूल हे जो ब्लड इंफेक्शन और शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ाने में बहुत ही कारगर है यह आपको किसी भी दुकान में मिल जाएगा बीट मैं भरपूर मात्रा में हिमोग्लोबिन और आयरन पाया जाता हैजिसके भी शरीर में ब्लड की कमी हो बीट का सेवन जरूर करें बीट का सोलर बनाकर या उसका रस बनाकर दिन में एक बार पिए जो आपके ब्लड इन्फेक्शन को रोकने में फायदेमंद हे
गाजर
गाजर में पाए जाने वाले तत्व ब्लड को शुद्ध करने में बहुत ही कारगर है
गाजर का सलाद बनाकर उस का रस निकालकर दिन में एक बार जरूर पिए जिससे आपका ब्लड इनफेक्शन कुछ ही महीनों में ठीक हो जाएगा गाजर इसके साथ-साथ आयरन की मात्रा बढ़ाने में मदद करेगा
नीम
निम ब्लड को शुद्ध करने में मदद करता है नींबू में पाई जाने वाले तत्व ब्लड में मौजूद हानिकारक विषाणु पदार्थ दूर करने में मदद करता है
नीम एंटीसेप्टिक जो पाचन क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है ब्लड को शुद्ध करने में भी मदद करता है
Post a Comment